insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission will issue notification for Delhi Assembly elections today
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

दिल्‍ली विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के जारी होने के साथ राष्‍ट्रीय राजधानी में 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस महीने की 17 तारीख तक उम्‍मीदवार अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी और मतगणना आठ फरवरी को होगी। 

नामांकन पत्र भरने में उम्‍मीदवारों को सुविधा पहुंचाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए हैं। 70 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए मतदान अगले महीने की पांच तारीख को होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी। दिल्‍ली में 83 लाख से अधिक पुरुष और 71 लाख से अधिक महिला मतदाताओं को मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता हैं।

सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राष्‍ट्रीय राजधानी में सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। वहीं भाजपा ने अब तक अपने 29 उम्‍मीदवारों और कांग्रेस ने 48 उम्‍मीदवारों की घोषणा की है।

दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की सम्‍भावना है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीट जीतीं और भाजपा ने आठ सीट पर कब्‍जा किया, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *