insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Navy receives its sixth and last state-of-the-art Scorpion class submarine
Defence News भारत

भारतीय नौसेना में छठी और अंतिम अत्याधुनिक स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी मिली

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट पी-75 की छठी स्कॉर्पियन पनडुब्बी वाघशीर नौसेना को सौंप दी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्कॉर्पियन में इस्तेमाल की गई उन्नत तकनीक बेहतरीन स्टील्थ फीचर्स और निर्देशित हथियारों का उपयोग करके लक्ष्‍य भेदने की क्षमता रखती है।

स्‍टील्‍थ फीचर पनडुब्‍बी को रडार और अन्य पकड़ने वाले तरीकों से लगभग अदृश्य रखता है। वाघशीर पानी के नीचे या सतह पर, टॉरपीडो और ट्यूब-लॉन्च की गई एंटी-शिप मिसाइल दोनों से हमला कर सकती है। साथ ही यह पनडुब्बी खुफिया जानकारी जुटाने और क्षेत्र की निगरानी सहित कई कार्यो में सक्षम है।

वाघशीर पिछली पाँच पनडुब्बियों से अलग है क्योंकि इसमें स्वदेशी रूप से विकसित एयर कंडीशनिंग प्लांट और एक आंतरिक संचार और प्रसारण प्रणाली लगी हुई है। इस अवसर पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव सिंघल ने कहा है कि छह पनडुब्बियों कलवरी, खंडेरी, करंज, वेला, वागीर और अब वाघशीर से पनडुब्बी निर्माण करने वाले देशों के विशिष्ट समूह में अब भारत भी शामिल हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *