insamachar

आज की ताजा खबर

EU leaders agree to impose new sanctions on Iran after Iran attacked Israel with drones and missiles
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान द्वारा इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने के बाद यूरोपीय संघ के नेता ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत

ईरान द्वारा इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने के बाद यूरोपीय संघ के नेता ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हो गए हैं। ब्रसेल्‍स में दो दिन के सम्‍मेलन के लिए एकत्र हुए यूरोपीय संघ के नेताओं ने मिलकर यह फैसला लिया। सम्‍मेलन में सभी नेताओं ने मिलकर एक वक्‍तव्‍य जारी किया जिसमें उन्‍होंने सभी भागीदारों से भरपूर संयम बरतने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए कहा जिससे इस क्षेत्र में तनाव में वृद्धि हो। सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल ने कहा कि संघ ने ईरान को अलग-थलग करने के लिए हर संभव प्रयत्‍न करने के महत्‍व पर जोर दिया। संघ ने कहा कि ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाने का उद्देश्‍य ड्रोन और मिसाइल बनाने वाली कंपनियों पर निशाना साधना होगा।

ईरान ने पिछले सप्‍ताह के अंत में इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से जबरदस्‍त हमला कर दिया था जिसके कारण उसे कुछ नुकसान पहुंचा था क्‍योंकि ज्‍यादातर प्रक्षेपास्‍त्रों को बीच में ही रोक दिया गया था। जर्मनी, फ्रांस और यूरोपीय संघ के कई देश एक ऐसी योजना पर विचार कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य रूस को ईरानी ड्रोन की आपूर्ति पर अंकुश लगाना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *