विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई। इस वर्ष एक जुलाई को अठारह वर्ष पूरे कर चुके लोगों को नए मतदाता के रूप में सूची में शामिल किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि संशोधित मतदाता सूची निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार की गयी है। इसके अनुसार कुल 2 करोड़ 57 लाख 78 हजार 149 लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इनमें से एक करोड़ 30 लाख 65 हजार चार सौ 49 पुरुष मतदाता हैं जबकि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या दस लाख 74 हजार 732 हैं।
Tagged:ElectionsJharkhand