एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे कमजोर वर्गों की मदद के लिए एशियाई विकास कोष (एडीएफ) में पांच अरब अमेरिकी डॉलर डाले जाएंगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 57वीं वार्षिक बैठक के दौरान दानदाताओं और मनीला स्थित बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एडीएफ और ‘तकनीकी सहायता विशेष कोष’ (टीएएसएफ) में यह राशि डालने पर सहमति जताई। एडीबी के सबसे गरीब और सबसे जोखिम वाले विकासशील देशों में परिचालन के लिए अनुदान का सबसे बड़ा स्रोत एडीएफ है। हर चार साल में इस कोष में आई कमी की भरपाई की जाती है।
Tagged:Asian Development Bank (ADB)Current Affairs