insamachar

आज की ताजा खबर

Five billion dollars will be injected into Asian Development Fund - ADB President
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

एशियाई विकास कोष में पांच अरब डॉलर डाले जाएंगेः ADB अध्यक्ष

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे कमजोर वर्गों की मदद के लिए एशियाई विकास कोष (एडीएफ) में पांच अरब अमेरिकी डॉलर डाले जाएंगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 57वीं वार्षिक बैठक के दौरान दानदाताओं और मनीला स्थित बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एडीएफ और ‘तकनीकी सहायता विशेष कोष’ (टीएएसएफ) में यह राशि डालने पर सहमति जताई। एडीबी के सबसे गरीब और सबसे जोखिम वाले विकासशील देशों में परिचालन के लिए अनुदान का सबसे बड़ा स्रोत एडीएफ है। हर चार साल में इस कोष में आई कमी की भरपाई की जाती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *