असम में बाढ की स्थिति में आज थोडा सुधार हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने असम के निचले जिलों के कुछ हिस्सों और बराक घाटी में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। राज्य में लगभग 24 लाख लोग बाढ से प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन बल तथा अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।
जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे लगभग 3 सौ 70 राहत शिविरों में 53 हजार विस्थापित लोग रह रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा बाढ प्रभावित लोगों में खाने पीने का सामान और राहत सामग्री वितरित किया जा रहे हैं पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुद्ध पेयजल हैलोजन टैबलेट उपलब्ध कराने के साथ-साथ राहत शिविरों पर 100 साल भी स्थापित किया गया है स्वास्थ्य विभाग ने बाल प्रवेश लोगों के लिए दवा के साथ मेडिकल डॉल्बी नियुक्त किए हैं मानस्पतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।