insamachar

आज की ताजा खबर

Former Prime Minister of Bangladesh and BNP chairperson, Khaleda Zia, has passed away in Dhaka.
अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बी.एन.पी. अध्यक्ष, खालिदा जिया का ढाका में निधन

बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी- बीएनपी की अध्‍यक्ष खालिदा जिया का आज सुबह ढाका के एक अस्‍पताल में उपचार को दौरान निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थीं। खालिदा जिया बांग्‍लादेश की दो बार प्रधानमंत्री रहीं। वे दशकों तक बांग्‍लादेश की राजनीति की अत्‍यधिक प्रभावशाली हस्तियों में से एक थी। उन्‍होंने कई वर्षों तक बीएनपी की अध्‍यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेशी राष्ट्रीय परिषद (बीएनपी) अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्‍स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा : “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार और बांग्लादेश के समस्त जनमानस के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे वर्ष 2015 में ढाका में उनसे हुई सौहार्दपूर्ण भेंट का स्‍मरण है। हम आशा करते हैं कि उनकी दूरदृष्टि और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी मार्गदर्शन देती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *