रूस के यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूबे
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि रूस के यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूब गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पांचवे छात्र को डूबने से बचा लिया गया है और जरूरी ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित भारतीय उच्चायोग, विश्वविद्यालय और स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क में है और सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अभी तक दो शव नदी से निकाले जा चुके हैं और शेष दो लापता छात्रों की तलाश जारी है। हादसे में शामिल पांचों छात्र महाराष्ट्र के जलगांव जिले के हैं।