ईरान के खुरासान रज़ावी की काश्मार काउंटी में आए 5.0 तीव्रता के भूकंप में चार लोग मारे गए और 120 से अधिक घायल
ईरान के पूर्वोतर प्रांत खुरासान रज़ावी की काश्मार काउंटी में आए पांच दशमलव शून्य तीव्रता के भूकंप में चार लोग मारे गए और 120 से अधिक घायल हो गए। घायलों में से 35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब डेढ बजे आया।