insamachar

आज की ताजा खबर

Four people were killed and over 120 injured in a 5.0 magnitude earthquake in Kashmar County, Razavi Khorasan, Iran
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान के खुरासान रज़ावी की काश्मार काउंटी में आए 5.0 तीव्रता के भूकंप में चार लोग मारे गए और 120 से अधिक घायल

ईरान के पूर्वोतर प्रांत खुरासान रज़ावी की काश्मार काउंटी में आए पांच दशमलव शून्‍य तीव्रता के भूकंप में चार लोग मारे गए और 120 से अधिक घायल हो गए। घायलों में से 35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब डेढ बजे आया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *