मौसम विभाग ने ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर आज भीषण लू चलने की आशंका व्यक्त की है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरी तेलंगाना में आज और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, सौराष्ट्र तथा कच्छ में अगले दो दिन लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि ओडिशा में आज भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
कश्मीर के कई इलाकों में कल बर्फबारी और कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई। बांडीपुरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के दूरदराज के इलाकों में भी बर्फबारी की खबर है।