insamachar

आज की ताजा खबर

Global economists warn of recession in US after President Trump's retaliatory tariffs
बिज़नेस

वैश्विक अर्थशास्त्रियों ने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्‍क के बाद अमरीका में मंदी की चेतावनी दी

डोनल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा घोषित जवाबी शुल्‍क के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए वैश्विक ब्रोकरेज हाऊस और अर्थशास्त्रियों ने अमरीका में मंदी आने की चेतावनी दी है।

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी का अनुमान है कि शुल्‍क के बोझ के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद में कमी आएगी। मुख्य अमरीकी अर्थशास्त्री माइकल फेरोली ने कहा कि कम आर्थिक गतिविधियों की वजह से भर्तियों में कमी आने और बेरोजगारी दर पांच दशमलव तीन प्रतिशत तक बढ़ जाने का अनुमान है।

सिटी इकोनॉमिस्ट ने इस वर्ष वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर केवल शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत कर दिया है, जबकि यूबीएस अर्थशास्त्रियों ने अपने पूर्वानुमान को घटाकर शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत कर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *