insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah today attended the closing ceremony of Bastar Pandum in Dantewada of Bastar division
भारत

गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए

गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए। बस्तर की समृद्ध आदिवासी कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करने और इसे देश-विदेश के सामने लाने के लिए बस्तर पंडुम यानी बस्तर उत्सव का आयोजन किया जाता है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत आदिवासी नृत्य, लोकगीत, आदिवासी नाटक, वाद्य यंत्र, वेशभूषा, आभूषण, शिल्प और व्यंजन सहित सात विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बस्तर पंडुम के अंतर्गत तीन अप्रैल से शुरू हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं आज सम्‍पन्‍न हो गईं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इससे पहले गृहमंत्री ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री शाह आज शाम रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक भी करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *