हॉकी इंडिया लीग में, कल शाम ओडिशा के राउरकेला में, तमिलनाडु ड्रैगन्स ने एक रोमांचक मुकाबले में श्राची रार बंगाल टाइगर्स को हरा दिया। साक्षी रार बंगाल टाइगर्स जिन्होंने धमाकेदार शुरुआत कर तीन मैच जीते थे। उनके सामने थी तमिलनाडु ड्रैगंस। पहला क्वार्टर एक दूसरे को आंकने में ही निकल गया। दूसरे की शुरुआत में ही कारथीसेलवम ने गोल करके ड्रैगंस को एक-शून्य की बढ़त दिला दी।
बंगाल टाइगर ने आक्रमण किये पर गोल आया 35वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान रुपिंदर पाल की स्टिक से। मात्र दो मिनट बाद ही उत्तम ने पास को गोल में धकेल दिया और तमिलनाडु ड्रैगंस दो-एक से मैच जीत कर अंक तालिका के टॉप पर आ गए।
आज दो मैच हैं- हैदराबाद तूफान्स और जेएसडब्ल्यू सुरमा हॉकी क्लब के बीच शाम 6:00 बजे और दूसरा दिल्ली एसजी पाइपर्स और यूपी रुद्राक्ष के बीच रात 8 बजकर 15 मिनट से।