insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah today inaugurated a 70-bed Global Multi-Speciality Hospital in Ahmedabad
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने देश में मादक पदार्थ की समस्या से निपटने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारों की ओर से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2024 में 16 हजार नौ सौ करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य के मादक पदार्थ जब्‍त किये गये हैं। यह स्‍वाधीनता के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। नई दिल्‍ली में आज मादक पदार्थ तस्‍करी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करते हुए अमित शाह ने कहा कि लगभग 24 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्‍त किये गये, जबकि पिछले दस वर्ष में 56 हजार आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य के मादक पदार्थ नष्‍ट किये गये हैं।

लगभग एक लाख किलोग्राम मादक द्रव्य पदार्थ जिसका मूल्य 86 सौ करोड़ रूपये है उसको अगले सप्ताह 10 दिन के अंदर जलाया जाएगा और मैं मानता हूं कि इससे यह मिनिस्ट्रीकरण से एक मजबूत संदेश जनता के बीच में जाने वाला है। इसके और संकल्पवान प्रयास वर्ष 2025 में हमारे होंगे।

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने ड्रग डिस्‍पोजल पखवाड़ा और सभी राज्‍यों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए मानस-2 हेल्‍पलाइन के विस्‍तार का उद्घाटन किया। अमित शाह ने स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो की भोपाल क्षेत्रीय इकाई के नये कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया। ड्रग डिस्‍पोजल पखवाड़ा अभियान आज से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि के दौरान दो हजार 411 करोड़ रूपये मूल्‍य के कुल 44 हजार 792 किलोग्राम जब्‍त मादक पदार्थों को नष्‍ट किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *