insamachar

आज की ताजा खबर

ICG seizes 53.6 kg ganja worth Rs 60 lakh near India-Sri Lanka IMBL
भारत

भारतीय तटरक्षक बल ने भारत-श्रीलंका आईएमबीएल के पास 60 लाख रुपये मूल्य का 53.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 29 जनवरी, 2025 को भारत-श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास 60 लाख रुपये मूल्य का 53.62 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, आईसीजी स्टेशन मंडपम ने क्षेत्र में निगरानी और तलाशी अभियान के लिए एक एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) तैनात किया। गहन तलाशी के दौरान, एसीवी ने आईएमबीएल के पास फर्स्ट आइलैंड पर कई छोड़े गए पैकेट देखे। जांच करने पर, गांजे के 12 पैकेट बरामद किए गए। जब्त किए गए प्रतिबंधित माल को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *