insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued an orange alert in view of the possibility of heavy rain and thunderstorms in many parts of the country
भारत मौसम

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में तेज वर्षा और आधी की संभावना को देखते हुए औरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में तेज वर्षा और आधी की संभावना को देखते हुए औरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिसा और बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गरज और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है।

अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्‍तर क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है। उधर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिसा, पंजाब, हरियाणा में भी अगले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है। वहीं बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी अगले दो दिनों तक मौसम गर्म और आर्द्र रहने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *