मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तूफान तथा बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में तूफान तथा बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने बताया है कि दक्षिण आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु के तटों और आसपास के समुद्री क्षेत्रों में आज तूफानी मौसम होने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है। अगले सप्ताह के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 2 से 3 दिनों तक रात और सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रह सकता है।