insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted heavy rains along with thunderstorms and lightning in Tamil Nadu, Puducherry and Kerala today
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 8 नवंबर 2024

सरकारी नौकरी में भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज के सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से है। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- भर्ती प्रक्रिया के बीच में नियम नहीं बदल सकते। वहीं अमर उजाला सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लिखता है- सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव तभी संभव है जब मौजूदा नियम इसकी अनुमति देते हों।

केन्‍द्र जल्‍द ही आतंक रोधी नीति लाने की तैयारी में, केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान को सभी समाचार पत्रों ने अपने प्रथम पृष्‍ठ पर सचित्र दिया है। लोकसत्‍य लिखता है- आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हम आतंकवाद को खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध।

पराली जलाने पर अब देना होगा दोगुना जुर्माना। दिल्‍ली एनसीआर में बढते प्रदूषण के बीच केन्‍द्र सरकार के इस फैसले को राष्‍ट्रीय सहारा, दैनिक ट्रिब्यून और अमर उजाला सहित सभी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित किया है। दैनिक जागरण लिखता है- दिल्‍ली, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और पंजाब के किसानों पर तत्‍काल प्रभाव से नियम लागू। पांच एकड से अधिक भूमि वाले किसानों से पराली जलाने पर वसूलें जाएंगे तीस हजार रुपये।

विदेशी निवेश उल्‍लंघन जांच के तहत अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कामर्स कंवपनियों के विक्रेताओं के यहां छापे राष्‍ट्रीय सहारा की पहली खबर है पत्र लिखता है- बीस स्‍थानों पर छापे। ट्रंप के सबसे विश्‍वस्‍त भारतवंशी कश्‍यप काश बन सकते हैं सीआइए चीफ दैनिक जागरण की खबर है।

राजस्‍थान पत्रिका ने हुरून इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्‍ट के माध्‍यम से लिखा है- टेक उद्योगपति शिव नाडर देश के सबसे बडे दानवीर, रोजाना दान किये, पांच करोड़ 90 लाख रुपये, अंबानी परिवार दूसरे स्‍थान पर।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *