insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted severe heat in the eastern and southern areas of the country for the next few days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। ओडिसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक तमिलनाडु में मंगलवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी। ओडिसा के अलग-अलग हिस्सों में कल तक और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में सोमवार तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में सोमवार तक 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और आमतौर पर बूंदाबांदी होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *