insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted severe heat today in Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana, Maharashtra and Karnataka.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक में आज भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक में आज भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। राजस्‍थान और मध्यप्रदेश में भी इस महीने की नौ तारीख तक भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में कल तक भारी वर्षा तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले छह दिनों तक हल्की वर्षा और बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। महाराष्ट्र, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में भी इस महीने की नौ तारीख तक इसी तरह का मौसम रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। शेष देश में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *