लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की अधिसूचना कल जारी होगी। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर इस सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा।
सातवें चरण के लिए इस महीने की 14 तारीख तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इस चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा।