insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted that hot winds will continue in the eastern parts till Sunday and in the southern peninsula till Monday.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वी भागों में रविवार तक और दक्षिणी प्रायद्वीप में सोमवार तक गर्म हवाएं जारी रहने का अनुमान जताया

देश के पूर्वी भागों में रविवार तक और दक्षिणी प्रायद्वीप में सोमवार तक गर्म हवाएं जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, भीतरी कर्नाटक और रायलसीमा में तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। कल आंध्र प्रदेश के नन्‍दयाल में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार और सोमवार को देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आंधी और तेज वर्षा का अनुमान है। जम्मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज से रविवार तक गरज के साथ मध्यम वर्षा होगी। हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में कल हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्‍थान, हरियाणा और दिल्‍ली में कल तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *