insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Navy deployed a special team to rescue miners trapped in Umrangso, Assam
भारत

असम में, दीमा हसाओ में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान से बचाव दल ने एक और शव निकाला

असम दीमा हसोआ जिले के उमरांगसो में बाढग्रस्‍त कोयला खदान त्रासदी के लगभग एक सौ 44 घंटे बाद बचाव दल ने आज सुबह खदान से तीन शव निकाले। कोयला श्रमिक सोमवार की सुबह दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो में कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद फंस गए। पांच मजदूर अब भी लापता हैं।

लगभग 144 घंटे के बाद बचाव दल ने आज सुबह उमरांगसो में बाढ ग्रस्‍त कोयला खदान से एक और शव निकाला। और उसकी पहचान असम के लिजान मगर के रूप में की गई है। इस त्रासदी के संबंध में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी किया गया है। एक खदान का ब्लॉक धारक है और दूसरा हनान लस्कर, जो श्रमिकों की भागीदारी और भुगतान की देखरेख के लिए ज़िम्मेदार था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *