भारत

सर्वदलीय बैठक में पार्टी लाइन से हटकर नेताओं ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

ऑपरेशन सिंदूर पर आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की प्रशंसा की है और एकमत से अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में संसद में हुई इस बैठक में विभिन्‍न दलों के दर्जन भर से ज्‍यादा नेता शामिल हुए।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान अधिकृत जम्‍मू कश्‍मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बारे में उन्‍हें जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक को रचनात्‍मक बताया और कहा कि हर नेता ने देश के सामने मौजूदा चुनौती को समझते हुए जिम्‍मेदारीपूर्वक अपने विचार प्रकट किये। उन्‍होंने कहा कि पार्टी लाइन से हटकर नेताओं ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्‍होंने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ऐसे ही विचार प्रकट किये। बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे हृदय से सशस्‍त्र नेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाये गए असाधारण शौर्य, सटीक निशाने और निर्भीकतापूर्वक कर्तव्‍यपरायणता की सराहना करती है।

एआईएमआईएम नेता अस्‍सदुद्दीन औवेसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर के लिए सरकार और सशस्‍त्र सेनाओं की सराहना की है। उन्‍होंने सुझाव दिया कि द रेजिस्‍टेंट फोर्स टीआरएफ के खिलाफ अंतर्राष्‍ट्रीय अभियान चलाया जाना चाहिए और संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद और अमरीका को इसे आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।

गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राज्यसभा में सदन के नेता और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, द्रविड मुनेत्र कड़गम नेता टी.आर. बालू, लोक जनशक्ति पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेलुगूदेसम पार्टी नेता लावू श्रीकृष्‍णा देवारायलू, जनता दल युनाइटेड नेता संजय झा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, सीपीआईएम नेता जॉन ब्रिटास, बीजू जनता दल नेता सस्मित पात्रा और राष्‍ट्रीय जनता दल नेत प्रेमचंद गुप्‍ता समेत कई नेता बैठक में शामिल हुए।

Editor

Recent Posts

भारतीय तटरक्षक बल ने कोच्चि से लगभग 1,500 किलोमीटर पश्चिम में मछली पकड़ने वाली नौका पर सवार गंभीर रूप से घायल ईरानी मछुआरे को चिकित्सा सहायता दी

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मछली पकड़ने वाली नाव अल-ओवैस में जनरेटर में ईंधन स्थानांतरण के…

14 घंटे ago

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रवात ‘मोंथा’ के लिए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज…

14 घंटे ago

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने 29 सितंबर, 2025 को वर्ष 2025 के लिए राष्ट्रीय…

14 घंटे ago

चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले छह घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले छह घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा…

15 घंटे ago

ओडिशा में चक्रवाती तूफान मोन्था के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी और तटीय ज़िलों में आज सुबह से ही बारिश जारी

ओडिशा में, भीषण तूफ़ान के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी और तटीय ज़िलों में आज…

15 घंटे ago