भारत

सर्वदलीय बैठक में पार्टी लाइन से हटकर नेताओं ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

ऑपरेशन सिंदूर पर आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की प्रशंसा की है और एकमत से अपना समर्थन व्‍यक्‍त किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में संसद में हुई इस बैठक में विभिन्‍न दलों के दर्जन भर से ज्‍यादा नेता शामिल हुए।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान अधिकृत जम्‍मू कश्‍मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बारे में उन्‍हें जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक को रचनात्‍मक बताया और कहा कि हर नेता ने देश के सामने मौजूदा चुनौती को समझते हुए जिम्‍मेदारीपूर्वक अपने विचार प्रकट किये। उन्‍होंने कहा कि पार्टी लाइन से हटकर नेताओं ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्‍होंने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ऐसे ही विचार प्रकट किये। बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे हृदय से सशस्‍त्र नेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाये गए असाधारण शौर्य, सटीक निशाने और निर्भीकतापूर्वक कर्तव्‍यपरायणता की सराहना करती है।

एआईएमआईएम नेता अस्‍सदुद्दीन औवेसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर के लिए सरकार और सशस्‍त्र सेनाओं की सराहना की है। उन्‍होंने सुझाव दिया कि द रेजिस्‍टेंट फोर्स टीआरएफ के खिलाफ अंतर्राष्‍ट्रीय अभियान चलाया जाना चाहिए और संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद और अमरीका को इसे आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।

गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राज्यसभा में सदन के नेता और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, द्रविड मुनेत्र कड़गम नेता टी.आर. बालू, लोक जनशक्ति पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेलुगूदेसम पार्टी नेता लावू श्रीकृष्‍णा देवारायलू, जनता दल युनाइटेड नेता संजय झा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, सीपीआईएम नेता जॉन ब्रिटास, बीजू जनता दल नेता सस्मित पात्रा और राष्‍ट्रीय जनता दल नेत प्रेमचंद गुप्‍ता समेत कई नेता बैठक में शामिल हुए।

Editor

Recent Posts

गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नॉलजी रिसर्च सेंटर की BSL-4 बायो-कंटेनमेंट फैसिलिटी का शिलान्यास किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नॉलजी रिसर्च…

2 घंटे ago

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-भारत, अगले वर्ष के अंत तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश अगले वर्ष के अंत…

3 घंटे ago

NIA ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले की जांच दिल्ली पुलिस से अपने हाथ लेकर प्राथमिकी दर्ज की

एनआईए ने बांग्लादेशी अवैध आप्रवासन रैकेट की जांच अपने हाथ में ले ली है। इससे…

3 घंटे ago

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने युवाओं को नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से बचाने और विकसित तथा…

3 घंटे ago