insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi School
भारत शिक्षा

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश

दिल्ली सरकार ने गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी में हवा की बिगड़ती गुणवत्ता को देखते हुए यह निर्णय लिया। दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु-प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसके तहत सभी निर्माण कार्यों और प्रदूषणकारी गैर-जरूरी ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली सरकार ने शहर के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को भी अपने कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से ही काम लेने को कहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *