भारत

भारत तथा त्रिनिदाद और टोबैगो ने फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल शाम पोर्ट ऑफ स्पेन के प्रतिष्ठित रेड हाउस में त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ व्यापक वार्ता की। दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

विदेश मंत्रालय में दक्षिण देशों के मामलों की सचिव नीना मल्‍होत्रा ने कहा है कि भारत तथा त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच हुए समझौतों से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, खेल और शैक्षिणिक जगत में साझेदारी अधिक प्रगाढ़ होगी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कई घोषणाएं कीं। इनमें भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी तक के सदस्यों को ओ.सी.आई. सुविधा का विस्तार शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस ऐतिहासिक संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि विकासशील देशों की आवाज़ हाशिये पर है और भारत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साउथ को उच्च मंच पर उसका उचित स्थान दिलाने के लिए काम करेगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री का त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा कई मायनों में महत्‍वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री के दौरे के दूसरे दिन दो महत्वपूर्ण गतिविधियों रही। पहला था 6 महत्वपूर्ण एमओयूज़ पर हस्ताक्षर और दूसरा संसद के संयुक्त सत्र का प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक संबोधन। प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को सिर्फ एक प्रणाली नहीं बल्कि जीवन का तरीका बताया और त्रिनिदाद और टोबैगो की रेड हाउस को बहादुरी का प्रतीक बताया।

“उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में त्रिनिदाद टोबैगो के समर्थन की भी सराहना करी। इसके बाद दोनों देशों के नेताओं ने छह एमओयूज़ का आदान प्रदान किया, जिसमें शामिल रहे राजनीति के प्रशिक्षण, खेल, आईसीसीआर की स्थापना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सुलभ फार्मा। साथ ही यह भी घोषणा की गई कि भारत 2000 लैपटॉप त्रिनिदाद और टोबैगो के छात्रों को प्रदान करेगा। दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री को त्रिनिदाद टोबैगो को सबसे बड़े नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सम्मानित किया गया। कल ओसीआई विस्तार की घोषणा भारतीय प्रवासी समुदाय के सम्मान के साथ आरंभ हुआ यह दौरा दूसरे दिन के अंत तक एक तरीके से व्यापक रूप से सफल रहा है।

Editor

Recent Posts

नासा का विशाल रॉकेट ‘आर्टेमिस II’ मिशन के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित लॉन्च पैड पर पहुंच गया

नासा का विशाल रॉकेट ‘आर्टेमिस II’ मिशन के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित लॉन्च…

8 घंटे ago

भारतीय नौसेना ने सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन ‘नीचे से खुलने वाले बिना इंजन के बजरे’ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे (एमएसएमई शिपयार्ड) के साथ 16 जनवरी 2026 को 03…

8 घंटे ago

भारतीय रेल ने मौनी अमावस्या के दौरान रेल यातायात का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया

भारतीय रेल ने मौनी अमावस्या के दौरान रेल यातायात का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया और 3…

9 घंटे ago

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी की आलोचना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर सहयोगी देशों पर अमरीका…

10 घंटे ago

जेम और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सरकारी ई-मार्केटप्लेस-जेम और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।…

10 घंटे ago

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के…

10 घंटे ago