insamachar

आज की ताजा खबर

India sends around 15 tonnes of relief material to earthquake-hit Myanmar
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी

भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा को लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी है। सूत्रों के अनुसार, यह सहायता हिंडन वायुसेना स्टेशन से भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से पहुंचाई गई है।

राहत सामग्री में तम्‍बू, स्लीपिंग बैग, कंबल, भोजन और जनरेटर सेट शामिल है। आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चिकित्‍सा सामग्री के रूप में पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियाँ भी भेजी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने म्यांमा और थाईलैंड में कल आए भूकंप पर चिंता व्यक्त की थी। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत, हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्रालय से म्यांमा और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने को कहा है। म्यांमा और थाईलैंड में कल शक्तिशाली भूकंप आया था। इससे इमारतें, पुल और एक मठ ढह गया। म्यांमार में 144 लोग मारे गए। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 10 लोगों की मृत्‍यु हो गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *