insamachar

आज की ताजा खबर

Voting is being held at 40 polling centers in various colleges for Patna University student union elections in Bihar
चुनाव भारत

बिहार में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न महाविद्यालों में 40 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं

बिहार में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न महाविद्यालों में 40 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 हजार से अधिक मतदाता करेंगे। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रजनीश कुमार ने कहा है कि संवेदनशील मतदान केद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनज़र सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, 40 बूथ बनाए गए हैं, भिन्‍न-भिन्‍न कॉलेज में। सुरक्षा के लिए हमने हर बूथ पर एक-चार की पार्टी और हर प्रिमायसि‍स के लिए एक दर्जन फोर्स की व्यवस्था करने के लिए रिक्वेस्ट किया है, डीएम महोदय से।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *