insamachar

आज की ताजा खबर

first special flight carrying 110 Indian students under Operation Sindhu reached New Delhi
भारत

भारत ने पश्चिम एशिया में संघर्ष बढने के बाद ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के प्रयासों को तेज किया

केन्‍द्र सरकार ईरान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भारतीय उच्‍चायोग के सदस्यों को लेकर एक और उड़ान के आज पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले, उत्तरी ईरान से लाए गए 110 भारतीय छात्र नई दिल्ली पहुंचे। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि सरकार को ईरान से निकासी के लिए 350 से अधिक भारतीयों के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

हमारी गर्वमेंट पूरी कोशिश करेगी कि जितने भी हमारे देश के लोग हैं, ईरान में उन सबको सेफली ले आने का बहुत बड़ी जिम्मेदारी है उसको हम लोग पूरा करेंगे। आज भी ये एक प्‍लेन जा रहा है फिर से तुर्कमेनिस्‍तान वहां से अपने इंडियन नेशनल्‍स को लाने के लिए। और जैसे-जैसे हमारे ये नम्‍बर और रिक्‍वेस्‍ट आया करेगी हम लोग यहां से चार्टड फ्लाइड भेजा करेंगे, अपने नेशनल्‍स को वापस लाने के लिए। हम लोगों के पास करीब 350 से अधिक रिक्‍वेस्‍ट आ गई हैं।

ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरूआत की है।

इस बीच, इस्राइल और ईरान का संघर्ष और तेज हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *