भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रमुख पहल, डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण करके एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा का स्भुभारंभ किया है। नई दिल्ली में वायुसेना मुख्यालय, वायु भवन में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने डिजिलॉकर की सुरक्षित और सुलभ दस्तावेज़ भंडारण सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आज महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह अग्रणी एकीकरण सेवारत और सेवानिवृत्त भारतीय वायुसेना कर्मियों के महत्वपूर्ण सेवा प्रपत्रों को डिजिटल रूप से जारी करने, एक्सेस करने और सत्यापित करने के तरीके में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करके, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) डेटा सुरक्षा, परिचालन दक्षता और सूचना तक निर्बाध पहुंच के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
मुख्य बिन्दु:
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इस पहल की सराहना करते हुए इसे “भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण, नागरिकों और सशस्त्र बलों के तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से शासन को उत्प्रेरित करने वाला” बताया।
269 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं और 6.73 बिलियन जारी किए गए प्रपत्रों के साथ, डिजिलॉकर तेजी से डिजिटल प्रपत्र विनिमय मंच के लिए एक राष्ट्रीय मानक के रूप में उभर रहा है।
डिजीलॉकर के साथ भारतीय वायुसेना का एकीकरण देश की तकनीकी शक्ति और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के प्रयासों के अनुरूप, व्यापक डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी, 2025 को शाम लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर दी गई बधाई और…
देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आज जोश और उत्साह के साथ…
राष्ट्रपति द्रौपदी, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कई अन्य गणमान्य लोगों…
भारत ने कल रात दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर दो विकेट से रोमांचक…
राष्ट्रपति ने वर्ष 2025 के लिए 139 पद्म पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी है।सूची…