Defence News

भारतीय तटरक्षक बल और फिलीपींस के तटरक्षक बल ने मनीला में पहली वार्षिक द्विपक्षीय बैठक की

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और फिलीपींस के तटरक्षक बल (पीसीजी) ने 22 अगस्त, 2023 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के प्रावधानों के तहत 02 दिसंबर, 2025 को राजधानी मनीला में अपनी पहली वार्षिक द्विपक्षीय बैठक आयोजित की। दोनों पक्षों ने हाल के जहाज दौरों, पेशेवर आदान-प्रदान और दोनों तटरक्षक बलों की सहकारी गतिविधियों की समीक्षा की। इसके अलावा आपसी सहभागिता बढ़ाने और परिचालन समन्वय को विस्तार देने के उद्देश्य से संयुक्त कार्यक्रमों को गति प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गई।

यह सहयोग भारत की एक्ट ईस्ट नीति के साथ-साथ क्षेत्रीय समुद्री गतिविधियों — जैसे कि क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास (सागर) और हिंद-प्रशांत महासागर पहल (आईपीओआई) से गहराई से जुड़ा है, जो मिलकर एक सुरक्षित, संरक्षित व स्थिर समुद्री वातावरण को प्रोत्साहित करते हैं। बैठक के दौरान समुद्री खोज एवं बचाव, समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण रोधी कार्रवाई तथा क्षमता निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को और सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक की सह-अध्यक्षता आईसीजी कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) अपर महानिदेशक डॉनी माइकल और ऑपरेशन के उप कमांडेंट (पीसीजी) वाइस एडमिरल एडगर एल यबानेज ने की। दोनों देशों के बीच बढ़ता सहयोग व्यापक भारत-फिलीपींस रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं सतत समुद्री शासन में योगदान देता है।

दोनों तटरक्षकों ने नियमित संस्थागत संवाद, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों के आदान-प्रदान और जहाजी यात्राओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इस तथ्य पर बल दिया गया है कि ऐसे निरंतर संवाद आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं और परिचालन तालमेल को नई गति प्रदान करते हैं। यह बैठक भारत और फिलीपींस के उस साझा संकल्प को भी रेखांकित करती है, जिसके तहत दोनों देश क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा, संरक्षा एवं पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मैत्री और सहयोग की भावना के साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Editor

Recent Posts

DGCA ने एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस सेवा शुरू की

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज यहां डीजीसीए मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन…

10 घंटे ago

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्री को 8.89 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा

वस्त्र मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) ने…

10 घंटे ago

सुप्रीम कोर्ट अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर सख्त, विशेषज्ञों की समिति का होगा गठन

सर्वोच्च न्यायालय ने आज कहा कि वह अरावली पर्वतमाला में खनन और इससे जुड़े पहलुओं…

11 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्र ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक विमोचन समारोह को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित…

11 घंटे ago

NHAI और कोंकण रेलवे ने एकीकृत अवसंरचना विकास को मज़बूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

एकीकृत अवसंरचना विकास को मज़बूत करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और रेल…

11 घंटे ago