भारत

भारतीय तटरक्षक बल ने कोच्चि से लगभग 1,500 किलोमीटर पश्चिम में मछली पकड़ने वाली नौका पर सवार गंभीर रूप से घायल ईरानी मछुआरे को चिकित्सा सहायता दी

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मछली पकड़ने वाली नाव अल-ओवैस में जनरेटर में ईंधन स्थानांतरण के दौरान हुए विस्फोट के कारण गंभीर रूप से घायल एक ईरानी मछुआरे को चिकित्सा सहायता प्रदान की। पांच चालक दल वाला यह जहाज, जिसका इंजन खराब था, केरल के कोच्चि से लगभग 1,500 किलोमीटर पश्चिम में अरब सागर के मध्य में स्थित था।

समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), मुंबई को ईरान के चाबहार स्थित एमआरसीसी से चिकित्सा आपातकाल के बारे में जानकारी मिली और उसने आसपास के जहाजों को सतर्क करने और समन्वित सहायता शुरू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जाल सक्रिय कर दिया। पूर्वी अफ्रीकी देशों में विदेशी तैनाती से लौट रहे आईसीजी जहाज़ सचेत और कुवैत से मोरोनी जा रहे मार्शल द्वीप समूह के ध्वज वाले टैंकर एमटी एसटीआई ग्रेस को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। अल-ओवैस नाव से मिलने के बाद, टैंकर एमटी एसटीआई के चालक दल ने आईसीजी चिकित्सा कर्मियों के मार्गदर्शन में टेली-मेडिकल प्राथमिक उपचार किया और राहत प्रदान की।

इसके अलावा, एमटी एसटीआई ग्रेस और आईसीजी जहाज सचेत मरीज के स्थानांतरण और आगे की चिकित्सा के लिए मिले। घायल मछुआरे का वर्तमान में आईसीजी जहाज सचेत पर चिकित्सा उपचार चल रहा है, जो आगे की प्रक्रियाओं के लिए गोवा की ओर बढ़ रहा है।

यह जटिल, चुनौतीपूर्ण बचाव कार्य, राष्ट्रीय सीमाओं से परे समुद्री सुरक्षा और मानवीय सहायता के प्रति आईसीजी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, तथा हिंद महासागर क्षेत्र में एक विश्वसनीय और भरोसेमंद समुद्री खोज और बचाव एजेंसी के रूप में इसकी भूमिका की पुष्टि करता है।

Editor

Recent Posts

गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नॉलजी रिसर्च सेंटर की BSL-4 बायो-कंटेनमेंट फैसिलिटी का शिलान्यास किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नॉलजी रिसर्च…

3 घंटे ago

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-भारत, अगले वर्ष के अंत तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश अगले वर्ष के अंत…

3 घंटे ago

NIA ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले की जांच दिल्ली पुलिस से अपने हाथ लेकर प्राथमिकी दर्ज की

एनआईए ने बांग्लादेशी अवैध आप्रवासन रैकेट की जांच अपने हाथ में ले ली है। इससे…

4 घंटे ago

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने युवाओं को नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से बचाने और विकसित तथा…

4 घंटे ago