insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Navy Quiz Competition – Think24 concluded the 1st stage of the final selection round on 10 Sep 24
Defence News भारत

भारतीय नौसेना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – थिंक24, में 10 सितंबर 24 को चयन के अंतिम दौर के पहले चरण का समापन हुआ

भारतीय नौसेना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – थिंक24, में 10 सितंबर 24 को चयन के अंतिम दौर के पहले चरण का समापन हुआ। राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत कुल 12,655 स्कूली टीमों को चयन के अंतिम दौर में तीन चरणों से गुजरना पड़ा, जिसका समापन 25 सितंबर 24 को हुआ।

चयनित स्कूल अब 14-15 अक्टूबर 24 को मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसे ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

15 जुलाई 24 को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ थिंक24 ने अपनी यात्रा शुरू की, चयन के अंतिम दौर के पूरा होने के साथ इस यात्रा ने आधे रास्ते की दूरी पूरी कर ली है। इस वर्ष, थिंक 2024 का विषय ‘विकसित भारत’ है, जो 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के अनुरूप है। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता छात्रों की सामान्य जागरूकता की जांच की अवधारणा से आगे जाती है। यह युवा दिमागों को प्रेरित करने, राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका के बारे में उनके बीच जागरूकता फैलाने और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने का एक मंच है।

थिंक 24 का सेमीफाइनल और फाइनल 07 और 08 नवंबर 24 को दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में केरल के एझिमाला स्थित नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *