भारतीय नौसेना के तीन जहाज फिलिपीन के साथ समुद्री सहयोग और मजबूत करने के उद्देश्य से इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की यात्रा पर हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उनकी यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की ‘‘परिचालन संबंधी तैनाती’’ का हिस्सा है।
Tagged:DefenceIndiaIndian NavyPhilippines