बिज़नेस

इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड, (IREL) और (UKTMP JSC) कजाकिस्तान ने भारत में टीआई स्लैग के उत्पादन के लिए इंडो-कजाख संयुक्त उद्यम कंपनी (JVC): IREUK टाइटेनियम लिमिटेड की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अंतर्गत सीपीएसयू आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड और उस्त-कामेनोगोर्स्क टाइटेनियम एवं मैग्नीशियम प्लांट जेएससी, (यूकेटीएमपी जेएससी) कजाकिस्तान ने भारत में टीआई स्लैग के उत्पादन के लिए इंडो-कजाख संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी): आईआरईयूके टाइटेनियम लिमिटेड की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर भारत की ओर से आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ दीपेन्द्र सिंह तथा यूकेटीएमपी जेएससी की अध्यक्ष असीम ममुटोवा ने और कजाकिस्तान की ओर से कजाकिस्तान के उद्योग और निर्माण उपमंत्री ईरान शारखान तथा कजाकिस्तान में पूर्वी कजाकिस्तान क्षेत्र के अकीम यरमेक कोशेरबायेव और भारत में कजाकिस्तान के राजदूत नुरलान झालगासबायेव के साथ डीएई सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष डॉ ए.के मोहंती की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

यह संयुक्त उद्यम भारत में टाइटेनियम मूल्य श्रृंखला विकसित करने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। इससे निम्न श्रेणी के इल्मेनाइट को उच्च श्रेणी के टाइटेनियम फीडस्टॉक में परिवर्तित किया जाएगा साथ ही इससे ओडिशा में रोजगार सृजन के अवसरों का भी सृजन होगा। यूकेटीएमपी जेएससी द्वारा ऑफटेक व्यवस्था देश के लिए मूल्यवान विदेशी मुद्रा अर्जित करने और यूकेटीएमपी जेएससी को कच्चे माल की सुरक्षा में सहायता करने में सहायक होगी। इस प्रकार, आईआरईएल और यूकेटीएमपी जेएससी के बीच संयुक्त उद्यम दोनों कंपनियों की ब्रांड इक्विटी को बढ़ाएगा और साथ ही टाइटेनियम मूल्य श्रृंखला में भारत और कजाकिस्तान के लिए विकास इंजन के रूप में कार्य करेगा।

आईआरईएल ओडिशा में अपने संचालन के दौरान अधिशेष इल्मेनाइट तैयार करता है और इस मामले में दुनिया भर में गुणवत्ता वाले खनिजों और दुर्लभ पृथ्वी यौगिकों की आपूर्ति के जाना जाता है। यूकेटीएमपी जेएससी, कजाकिस्तान दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत टाइटेनियम उत्पादकों में से एक है। इसमें कच्चे माल के निष्कर्षण से लेकर उच्च मूल्यवर्धित उत्पाद जिसमें टाइटेनियम स्पंज और सिल्लियां शामिल हैं। यूकेटीएमपी जेएससी के उत्पादों को एयरोस्पेस उद्योग के सभी विश्व निर्माताओं जैसे बोइंग और एयरबस द्वारा प्रमाणित किया जाता है। 100 प्रतिशत टाइटेनियम उत्पादों को अत्यधिक विकसित देशों में निर्यात किया जाता है।

संयुक्त उद्यम कंपनी ओडिशा से आईआरईएल के इल्मेनाइट का उपयोग करके टाइटेनियम स्लैग के उत्पादन के लिए टाइटेनियम मूल्य श्रृंखला में संयंत्र स्थापित करके संबंधित कंपनियों की क्षमता को समन्वित करने की अवधारणा रखती है। यूकेटीएमपी जेएससी न सिर्फ टीआई स्लैग के उत्पादन की तकनीक प्रदान करेगा बल्कि अपने टीआई स्पंज संयंत्र में आगत के लिए इसका उपयोग करेगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, डीएई के सचिव डॉ. ए.के. मोहंती ने आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डीएई के प्लैटिनम जयंती वर्ष में स्थापित किया जा रहा नया संयुक्त उद्यम इंडो-कजाख संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी): आईआरईयूके टाइटेनियम लिमिटेड, देश में टाइटेनियम स्लैग उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ के संध्या अर्घ्य पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर देशवासियों को…

18 मिन ago

शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी आज थमी, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का

स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी का रुख आज थम गया।…

28 मिन ago

आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है

आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में सात…

1 घंटा ago

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना किया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना कर दिया है।…

1 घंटा ago

गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation…

1 घंटा ago