म्यांमा में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने कल नेपीदा में म्यांमा के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तान स्वे से मुलाकात की
म्यांमा में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने कल नेपीदा में म्यांमा के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तान स्वे से मुलाकात की। म्यांमा में भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और व्यापक स्तर पर चर्चा हुई। अभय ठाकुर ने म्यांमा के उपप्रधानमंत्री को अपना पहचान पत्र सौंपा। दूतावास ने बताया है कि भारतीय राजदूत ने म्यांमा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।