insamachar

आज की ताजा खबर

IIMC launches two new postgraduate courses from the upcoming academic year
भारत

म्‍यांमा में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने कल नेपीदा में म्‍यांमा के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तान स्‍वे से मुलाकात की

म्‍यांमा में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने कल नेपीदा में म्‍यांमा के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तान स्‍वे से मुलाकात की। म्‍यांमा में भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और व्‍यापक स्‍तर पर चर्चा हुई। अभय ठाकुर ने म्‍यांमा के उपप्रधानमंत्री को अपना पहचान पत्र सौंपा। दूतावास ने बताया है कि भारतीय राजदूत ने म्‍यांमा के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *