insamachar

आज की ताजा खबर

IndusInd Bank's fourth quarter profit increases by 15 percent to Rs 2,349 crore
बिज़नेस

इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये

इंडसइंड बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 2,043 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इंडसइंड बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,174 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक ने 12,199 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ब्याज आय 10,020 करोड़ रुपये थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *