insamachar

आज की ताजा खबर

Israel announces 10-hour ceasefire in three areas of Gaza to facilitate humanitarian aid access
अंतर्राष्ट्रीय

इस्राइल ने मानवीय सहायता पहुंच को सुगम बनाने के लिए गाजा के तीन क्षेत्रों में 10 घंटे के सैन्यविराम की घोषणा की

इस्राइल ने मानवीय सहायता की पहुंच के लिए गाजा के तीन क्षेत्रों में दस घंटे के लिए सैन्‍य कार्रवाई पर रोक लगाने की घोषणा की है। यह रोक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक अल-मवासी, दैर-अल-बलाह और गजा नगर में लागू रहेगी। इस बीच, आज सुबह मिस्र के कई ट्रक सहायता सामग्री लेकर राफा सीमा से गाजा पट्टी में दाखिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *