insamachar

आज की ताजा खबर

Israel attacks Palestine again
अंतर्राष्ट्रीय

इज़राइल ने गजा में अपने सैन्य अभियान का विस्तार करते हुए फलिस्‍तीन पर फिर से हमला किया

इज़राइल ने गजा में अपने सैन्य अभियान का विस्तार करते हुए फलिस्‍तीन पर फिर से हमला किया है। इस हमले में कम से कम 400 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इज़राइली सेना ने घोषणा की है कि उसने सुरक्षा परिधि का विस्तार करने तथा उत्तर और दक्षिण के बीच आंशिक बफर बनाने के देश से मध्य और दक्षिणी गजा पट्टी में लक्षित जमीनी अभियान शुरू किया है। यह अभियान हमास के साथ जनवरी के युद्धविराम समझौते के टूटने के बाद एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।

इज़राइल का दावा है कि हमलों में हमास के सैन्य कमांडरों और राजनीतिक अधिकारियों को निशाना बनाया गया फिर भी इस बात की संभावना है कि बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हों। गजा का स्वास्थ्य मंत्रालय घायलों में लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं कर पा रहा और नए सिरे से हिंसा के बावजूद हमास के अधिकारी कहते हैं कि वे युद्धविराम को पुन: बहाल करने के लिए बातचीत को तैयार हैं। हालांकि वे इस साल की शुरुआत में 19 जनवरी को प्रभावी हुए मूल समझौते पर फिर से बातचीत करने से इनकार करते हैं।

इस बीच, अमरीका के विदेश विभाग ने बुधवार को संकेत दिया कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव अभी भी मौजूद है लेकिन चेतावनी दी कि अवसर बहुत तेजी से समाप्‍त हो रहा है। इज़राइल के ताजा हमले ने गजा में अभी भी काम कर रहे कुछ अस्पतालों में नए घायलों की एक बडी संख्‍या भेज दी है और दो महीने की शांति के बाद पूर्ण युद्ध की वापसी की आशंकाओं को जन्म दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *