insamachar

आज की ताजा खबर

ISRO successfully launched second generation navigation satellite NVS-02 from Sriharikota
भारत मुख्य समाचार

ISRO ने श्रीहरिकोटा से दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सेटैलाइट NVS-02 का सफल प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सेटैलाइट एन.वी.एस.-02 का सफल प्रक्षेपण किया। इसे सुबह छह बजकर 23 मिनट पर जी.एस.एल.वी.-एफ-15 प्रक्षेपण यान से छोड़ा गया। सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से यह इसरो का सौंवा ऐतिहासिक प्रक्षेपण है।

इसरो के प्रमुख रॉकेट जीएसएलवी एफ15 ने एनवीएस ज़ीरो-टू उपग्रह को सटीक भूस्‍थैतिक स्‍थानांतरण कक्षा में स्‍थापित किया। मिशन के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो के अध्‍यक्ष डॉ. वी नारायणन ने कहा, इसे दूसरी पीढ़ी के नाविक उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता देने के लिए उन्नत सुविधाओं के साथ नाविक बेस लेयर तारामंडल को बढ़ाने के लिए परिकल्पित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *