भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से पीएसएलवी- सी-59 मिशन का प्रक्षेपण करेगा। प्रक्षेपण शाम चार बजकर आठ मिनट पर होगा। पीएसएलवी सी-59 से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 उपग्रहों का प्रक्षेपण होगा। प्रोबा-3 यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का कक्षा निरूपण मिशन है।
इसरो की व्यावसायिक शाखा न्यू स्पेस लिमिटेड को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से यह ऑर्डर मिला था। प्रोबा-3 अंतरिक्ष की निर्धारित कक्षा में पहुंचने के बाद दो उपग्रहों में बंट जाएगा। ये उपग्रह सूर्य के प्रभामंडल और इसके आस-पास के वातावरण, अंतरिक्ष के मौसम और सौर पवन का अध्ययन करेंगे।