insamachar

आज की ताजा खबर

Joint Entrance Examination (JEE Advanced) results declared
भारत मुख्य समाचार शिक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) के नतीजे घोषित

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के नतीजे रविवार सुबह घोषित कर दिए गए, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं। देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं।

शीर्ष 10 उम्मीदवारों में आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) शामिल हैं।

आईआईटी-जेईई एडवांस्ड में दोनों परीक्षा में कुल 1,80,200 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 48,248 उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 7,964 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई-मेन परीक्षा आयोजित की गई थी, जो जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा है। यह परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। ‘ज्वाइंट सीट एलोकेशन’ (जेओएसएए) काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *