insamachar

आज की ताजा खबर

Kejriwal told supporters - I will surrender on June 2, take care of my ailing parents
वायरल न्यूज़

केजरीवाल ने समर्थकों से कहा – दो जून को आत्मसमर्पण करूंगा, मेरे बीमार माता-पिता का ध्यान रखें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह दो जून को आत्मसमर्पण करेंगे और एक भावनात्मक अपील में लोगों से कहा कि उनके जाने के बाद वे उनके वृद्ध और बीमार माता-पिता की देखभाल करें।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी… परसो मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा… देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इस बात का मुझे फक्र है… इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने और चुप करने की कोशिश की लेकिन ये लोग सफल नहीं हुए… इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दीं… जेल में इन्होंने कई दिन मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए… मैं जेल में 50 दिन था, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया… डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है… आप अपना ख्याल रखना… आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा… मैं चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा… लौट कर मैं हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा… आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं… मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना… हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं… देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना… भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा…”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *