लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विपक्ष की नेता आतिशी सहित कई प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह विधायकों की विधायी क्षमताओं को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे उन्हें संसदीय प्रक्रियाओं, विधायी प्रारूपण और सार्थक बहसों के महत्व को समझने में मदद मिलेगी, जिससे वे विधानसभा में कारगर तरीके से भाग ले सकेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञों के व्याख्यान, पैनल चर्चा और सुशासन, नीति-निर्माण तथा विधायी ढांचे पर केंद्रित सत्र होंगे।