भारत

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बारामती में विमान दुर्घटना में निधन; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया

महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार का आज बारामती में विमान हादसे में निधन हो गया। नागर विमानन मंत्रालय ने बताया है कि वी एस आर द्वारा संचालित लेयरजेट-45 वीटी–एस.एस.के. विमान बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। मंत्रालय ने बताया है कि विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें उपमुख्‍यमंत्री के साथ दो कर्मी और दो विमान कर्मी सदस्‍य सवार थे।

अजित पवार, जिन्हें महाराष्ट्र में लोकप्रिय रूप से ‘दादा’ के नाम से जाना जाता था, महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रभावशाली ताकत थे। 22 जुलाई 1949 को अहमद नगर जिले में जन्मे अजित पवार ने 1991 से अब तक सात बार बारामती विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और हर बार भारी मतों से जीत हासिल की। तीन दशकों से अधिक लंबे अपने राजनीतिक करियर के दौरान अजित पवार ने विभिन्न मंत्री पदों पर कार्य किया। नवंबर 2019 में उन्होंने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत की और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के साथ तड़के हुए एक समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। चार दिनों से भी कम समय में वे वापस लौट आए। इसके लगभग साढ़े तीन साल बाद, अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में एक बड़े विभाजन का नेतृत्व किया और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए और तब से उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। राज्य में आज सरकारी अवकाश घोषित किया गया है और तीन दिनों के राजकीय शोक का भी ऐलान किया गया है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। राष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि अजित पवार का निधन अपूरणीय क्षति है। उपराष्‍ट्रपति ने इसे दुखद क्षण बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अजित पवार जननेता थे और कर्मठ व्‍यक्ति के रूप में उनका व्‍यापक सम्‍मान था। लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि अजित पवार को महाराष्‍ट्र की सहकारी संस्‍थाओं के विकास के माध्‍यम से जन-कल्‍याण में उनके योगदान के लिए स्‍मरण किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अजित पवार का निधन उनके और एन डी ए परिवार के लिए व्‍यक्तिगत क्षति है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि अजित पवार अपने सार्वजनिक जीवन के दौरान महाराष्‍ट्र के विकास और खुशहाली के प्रति वचनबद्ध रहे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अजित पवार के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। संसद से बाहर मीडिया से बातचीत में पीयूष गोयल ने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि इस कठिन समय में शोक-संतप्‍त परिवार को इस दु:ख से उबरने की शक्ति मिले।

Editor

Recent Posts

भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते की घोषणा को प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय मीडिया जगत ने व्‍यापक रूप से प्रचारित और प्रसारित किया

भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते की घोषणा को प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय मीडिया जगत ने व्‍यापक रूप…

1 घंटा ago

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में आर्य वैद्य शाला चैरिटेबल अस्पताल के शताब्दी समारोह को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल के आर्य वैद्यशाला चैरिटेबल अस्पताल के शताब्दी समारोह को…

1 घंटा ago

कृषि मंत्रालय ने तमिलनाडु में एफपीओ को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया: शिवराज सिंह चौहान

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तमिलनाडु में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मजबूत करने,…

1 घंटा ago

बजट सत्र की हुई शुरुआत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को किया संबोधित

संसद का बजट सत्र राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दोनों सदनों की संयु्क्त बैठक में अभिभाषण…

4 घंटे ago

मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर प्लेन के क्रैश लैंडिंग में 5 लोगों की मौत, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार प्लेन में थे सवार

मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग बारामती में रनवे के पास हुई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री…

8 घंटे ago

भारत और कनाडा ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 में ऊर्जा सहयोग के संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए

भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आमंत्रण पर, कनाडा के…

8 घंटे ago