insamachar

आज की ताजा खबर

Voting for parliamentary elections in Maldives today
अंतर्राष्ट्रीय चुनाव

मालदीव में संसदीय चुनाव के लिए मतदान आज

मालदीव की संसद- मजलिस के लिए आज मतदान हो रहा है। आज मालदीव के चौथे संसदीय चुनावों में 93 निर्वाचन क्षेत्रों में 368 उम्‍मीदवारों में से प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। जहां दो दशमलव आठ लाख से अधिक मतदाता छह सौ दो मतदान केन्‍द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनावों में मौजूदा राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जु की पार्टी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जो अपनी नीतियों के लिए विपक्ष द्वारा आलोचना का शिकार रही हैं। इसके अलावा यह माना जा रहा है कि पूर्व राष्‍ट्रपति या‍मीन का अलग हुआ गुट सत्‍तारूढ गठबंधन के वोटों को विभाजित करेगा। डॉ. मुइज्‍जु के पी.पी.एम.-पी.एम.सी. गठबंधन में इंडिया आउट अभियान के साथ पिछले साल सितम्‍बर में राष्‍ट्रपति चुनाव जीता था। पिछली संसद में बहुमत विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथ थी जिसकों वह दोबारा हासिल करना चाहेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *