राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 23 प्रतिशत से 59 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने साथ ही रात में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी और तूफान आने का भी अनुमान जताया है।