Defence News

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में डीआरडीओ भवन का दौरा किया

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 24 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) भवन का दौरा किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने उन्हें हाल की उपलब्धियों, प्रमुख चल रही परियोजनाओं और भविष्य की रूपरेखा के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल की जा रही और डीआरडीओ द्वारा विकसित होने वाली विकास के अधीन अत्याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों के बारे में भी जानकारी दी गई।

रक्षा राज्य मंत्री को निजी क्षेत्र के उद्योग, एमएसएमई और शिक्षाविदों के साथ डीआरडीओ के विभिन्न सहयोगों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, मानव रहित प्रणाली, दोहरे उपयोग वाली तकनीक सहित उन्नत सामग्री जैसे गहन तकनीकी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके, जहां तेजी से नवाचार रक्षा क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया जा सकता है। उन्हें इस बारे में भी अवगत कराया गया कि कैसे प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना निजी उद्योगों, विशेष रूप से स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई की भागीदारी को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में क्षमताओं को बढ़ाने और रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक इकोसिस्टम बनाया जा सके। प्रणालियों के विकास के प्रारंभिक चरणों से उद्योग को शामिल करने, उद्योग के लिए डीआरडीओ पेटेंट की उपलब्धता और डीआरडीओ उद्योग अकादमी – उत्कृष्टता केंद्र, बाह्य अनुसंधान अनुदान आदि के माध्यम से शिक्षाविदों को समर्थन देने की डीआरडीओ की पहलों के बारे में भी बताया गया।

अपने संबोधन में संजय सेठ ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि डीआरडीओ को देश को भविष्य की रक्षा प्रौद्योगिकियों में वैश्विक नेता बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने रक्षा प्रौद्योगिकियों में शिक्षाविदों और उद्योग की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए डीआरडीओ की पहल की भी सराहना की।

Editor

Recent Posts

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि…

9 घंटे ago

रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

रूसी संघ की संघीय विधानसभा के राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन के नेतृत्व में…

9 घंटे ago

राहुल गांधी के झूठ बोलने से विदेशों में देश की छवि खराब होती हैः डॉ0 एस0 जयशंकर

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने उनकी पिछले वर्ष दिसम्‍बर में हुई अमरीका यात्रा के…

11 घंटे ago

चुनाव आयोग ने मतदान के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल पर रोक लगाई

निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन सुबह सात बजे से शाम साढे छह बजे तक…

13 घंटे ago

जनवरी 2025 तक कोयला उत्पादन में 5.88 प्रतिशत और ढुलाई में 5.73 प्रतिशत की वृद्धि

देश का कोयला क्षेत्र मजबूती के साथ विकास के मार्ग पर अग्रसर है। अप्रैल 2024…

13 घंटे ago