कोयला मंत्रालय ने 8,500 करोड़ रुपये की कोयला गैसीकरण प्रोत्साहन योजना की श्रेणी II के तहत चयनित आवेदकों को पुरस्कार पत्र (एलओए) जारी करने के साथ भारत की महत्वाकांक्षी कोयला गैसीकरण पहल में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, ओएसडी (तकनीकी) आशीष कुमार और निदेशक (तकनीकी) बीके ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति में पुरस्कार पत्र प्रदान किए।
योजना के तहत पुरस्कार विजेता:
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड: अंगुल, ओडिशा में 2एमएमटीपीए कोयला गैसीकरण परियोजना को वित्तीय प्रोत्साहन में 569.05 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है। 3,793 करोड़ रुपये की परियोजना कोयला गैसीकरण के माध्यम से कोयले को डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (डीआरआई) में परिवर्तित करेगी, साथ ही मूल्यवान उत्पादों में रूपांतरण के लिए 30 टीपीडी CO2 को कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया कार्बन कैप्चर और उपयोग संयंत्र भी स्थापित करेगी।
न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड: भद्रावती, चंद्रपुर, महाराष्ट्र में न्यू एरा क्लीनटेक की कोयला गैसीकरण परियोजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन दिया गया है। 6,976 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ, इसका लक्ष्य 0.33 एमएमटीपीए अमोनियम नाइट्रेट और 0.1 एमएमटीपीए हाइड्रोजन का उत्पादन करना है। इसके अतिरिक्त, परियोजना कार्बन कैप्चर, यूटिलाइज़ेशन और स्टोरेज (सीसीयूएस) तकनीक को लागू करेगी, जहां कैप्चर किए गए CO2 का उपयोग मेथनॉल उत्पादन के लिए किया जाएगा। प्रस्तावित CO2-से-मेथनॉल संयंत्र की क्षमता 3,000 टीपीडी (1.0 एमएमटीपीए) होगी।
ग्रेटा एनर्जी लिमिटेड: ग्रेटा एनर्जी लिमिटेड को एमआईडीसी भद्रावती, चंद्रपुर, महाराष्ट्र में कोयला गैसीकरण परियोजना के लिए 414.01 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन से सम्मानित किया गया है। 2,763 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ, इस परियोजना का लक्ष्य 0.5 एमटीपीए डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (डीआरआई) का उत्पादन करना है।
कोयला गैसीकरण प्रोत्साहन योजना 2030 तक 100 मिलियन टन कोयला गैसीकरण तक पहुंचने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह पहल कोयला गैसीकरण में तकनीकी प्रगति में तेजी लाने, कार्बन उत्सर्जन को काफी कम करने, ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और अधिक टिकाऊ ऊर्जा परिदृश्य के लिए नींव तैयार करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने…
भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं सार्वजनिक…
देशभक्ति को प्रोत्साहन देने और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय…
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र…