महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल नेता के चुनाव के लिये नवनिर्वाचित विधायकों की आज मुम्बई में बैठक होगी। भाजपा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल शाम पांच बजे दक्षिण मुम्बई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को मुख्यमंत्री पद की दौड में सबसे आगे माना जा रहा है। भाजपा के नेतृत्व में महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।
insamachar
आज की ताजा खबर